India vs England, T20/ सीरीज। मोदी स्टेडियम (मोटेरा)
भारतीय टीम जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) मैं England के खिलाफ तीसरे Cricket T20 मैच के लिए उतरेगी तो उसकी नजर पाँच मैचों की सीरीज में बढत कायम करने के लिए है।
सीरीज का पहला Cricket मैच हारने के बाद भारत टीम ने दुसरे Cricket मैच में जोरदार वापसी की है लेकिन भारत टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी जोड़ी का लगातार खराब प्रदर्शन है
रोहित पर सस्पेंस है
भारतीय टीम ने पिछले मैच में दो सलामी बल्लेबाज मैं बदलाव किया है। पहले Cricket मैच में शिखर धवन के साथ लोकेश उतरे थे। हालांकि दोनों ही बार सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तीसरे T20 Cricket मैच रोहित शर्मा की वापसी होगी।
England की पलटवार करने की कोशिश
T20 match में England की टीम भी पलटवार करने की कोशिश करेंगे। Cricket मेच कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। मोईन अली की वापसी हो सकती है।
विराट कोहली के नाम सबसे तेज 12 हजार रन।
England के खिलाफ दूसरे Cricket T20 मैच में नाबाद 73 रन की पारी खेली विराट कोहली सभी प्रारूपों में बतौर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पिछ छोडा।
Post a Comment