IPL-T 20 cricket 2021 फिर खोफ बरपाएगे।
IPLT20 Cricket, के शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष रह गई है ऐसे में हर टीम अपने अंतिम एकादश भी तय करने में जुट गई है इस सीजन में एकबार फिर सभी की नजरें गेंदबाज के प्रदर्शन पर रहेगी। लेकिन दिलचस्प यह है कि भारत में लीग होने के बावजूद यहां स्पिनरों का नही बल्कि तेज गेंदबाज का ज्यादा खोफ रहा है।
IPLT20 Cricket 2021 मैं भारत में खेले गए पिछले सत्र में पेसर चमके,
IPLT20 Cricket के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो यह बिल्कुल साफ हो जाता है जो दिखती है कि टीमों को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज ने ज्यादा अहम भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि लीग के संस्करण में भी तेज गेंदबाज स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा सफल साबित हो सकता है
IPLT20 Cricket, 2021 फेंचाइजियो ने नीलामी में खूब पैसा खर्च किया।
हाल ही में हुई मिनी नीलामी में फेंचाइजियो ने तेज गेंदबाजों पर खुल कर पैसा खर्च किया है। राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आलराउंडर किस मोरिस पर रेकार्ड 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। वहीं राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न्यूजीलैड के युवा पेसर काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये मै खरीदा।
IPLT20 Cricket, मैं राजस्थान रॉयल्स की जसी लाच।
पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाले IPLT20 Cricket, match के संस्करण के लिए अपनी नई जसी लाच कर दिया है
राजस्थान रॉयल्स ने जसी को बेहद ही अनोख तरीके से लाच किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के ने कप्तान सजू सेमसेन नई जसी पहने हुए स्टेडियम में लगी tv स्कीन पर दिखाई दिए।
Post a Comment