IPL-T20, 2021 bcci ने लीग के लिए जारी कि गाइडलाइंस।

 

IPL-T20, 2021 bcci ने लीग के लिए जारी कि गाइडलाइंस।


इंडिया और England के खिलाड़ियों को मिलेगी क्वारटीन से छुट।



IPLT20 2021 में होने वाले मैच भारत और England की टीम को भारतीय Cricket कंट्रोल बोर्ड (bcci)  ने राहत दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार bcci ने शनिवार को 9 अप्रैल से शुरू होने वाले iplt20 के 14वे सत्र के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी। 

इसके तहत भारत और England के खिलाड़ियों को iplt20 में खेलने से पहले क्वारटीन में नहीं रहना पड़ेगा। 

इस लिए सख्ती बरती जाएगी 


  bcci का कोई भी अधिकारी खिलाड़ी  सपोर्ट स्टाफ के सपंक में नहीं आएगा।
फ्रेंचाइजी के मालिक जो बायो बबल में रहना चाहते हैं उन्हें 7 दिन होटल में ही रहना है। 


हर फ्रचाइजी टीम के लिए चार सिक्योरिटी स्टाफ होग  जो बायो बबल नियम का ध्यान रखना जरूरी है।
रिपोर्ट के अनुसार bcci ने अपनी गाइडलाइंस में लिखा है दोनों ही टीमें काफी समय से बायो बबल में रह रही है


0/Post a Comment/Comments